सड़कों पर बीचोंबीच खड़ीं ट्रालियां
खनौरी मोर्चे में पहुंच रहे युवा जहां सुरक्षा प्रबंधों को लेकर सक्रिय हैं, वहीं मोर्चा स्थल पर करीब हर 100 मीटर के बाद अपनी तरफ से नाका भी लगाया हुआ है। सड़क के बीचोंबीच ट्रैक्टर या ट्रालियां खड़ी कर दी गई हैं।खनौरी के ही निकट गांव ढाबी गुजरां के रहने वाले युवा सुरिंदर सिंह ने कहा कि अब तो उनके नेता डल्लेवाल ने चार जनवरी को महापंचायत बुला ली है। बुधवार से मोर्चे में लोगों के शामिल होने का सिलसिला और तेज होगा। दूसरे प्रदेश से भी किसान महापंचायत में पहुंचेंगे।
नए वर्ष में मांगें माने जाने की आस में हैं किसान
2024 अलविदा कहने के साथ किसान आने वाले नव वर्ष में मांगे मानने को लेकर आशांवित हैं। पातड़ां के निकट गांव घग्गा के रहने वाले भूपिंदर सिंह ने कहा कि खनौरी बार्डर पर किसान आंदोलन फरवरी 2024 से चल रहा है। पूरे वर्ष किसानों ने संघर्ष करते हुए यह आंदोलन आगे बढ़ाया है। उम्मीद है कि वर्ष 2025 में भारत सरकार किसानों की मांगों को पूरा करेगी।
डल्लेवाल की बिगड़ी सेहत
उधर, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन जारी है। सोमवार देर रात डल्लेवाल का ब्लड प्रेशर खतरनाक स्तर तक गिर गया। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 36वें दिन में चल रहा है।सोमवार रात खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था ब्लड प्रेशर इस दरमियान उनका शरीर इस आमरण अनशन से पहले के शरीर के मुकाबले 35 से 40 फीसदी ही रह गया है। कल सोमवार देर रात करीब 11 बजे डल्लेवाल का ब्लड प्रेशर खतरनाक स्तर तक गिर गया।