नेताओं की लगाई गई ड्यूटी
इसी तरह पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद अमरिंदर सिंह राजा वारिंग, सुखजिंदर सिंह रंधावा, विधायक परगट सिंह ने दिल्ली में अलग-अलग विधानसभा हलकों में जाकर आप सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। हालांकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों ही आईएनडीआई गठबंधन की हिस्सेदार हैं लेकिन दोनों में एक दूसरे के वोट काटने की होड़ लगी है। कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली की जनता को आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से दी जा रही मोहल्ला क्लीनिकों की सुविधा की काट करते हुए कहा कि पंजाब में आप सरकार की ओर से 16 नए मेडिकल कॉलेज खोलने का वादा किया गया था लेकिन अभी तक एक ईंट भी कहीं नहीं लगी है।