अखिलेश यादव ने फोन पर की बात
अधिकारीगण सहित परिवारजनों से भी वह मुलाकात नहीं करेंगे। बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व मुजफ्फरनगर से सांसद हरिंदर मलिक अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ डल्लेवाल से मुलाकात की, लेकिन डल्लेवाल से बातचीत नहीं हुई।
डल्लेवाल को हिलना भी हो रहा मुश्किल
उधर, डल्लेवाल की सेहत पर नजर रख रहे डॉ. अवतार सिंह ने कहा कि महापंचायत के दिन से डल्लेवाल को पानी भी हजम नहीं हो रहा है। दो घुंट पानी पीते ही उल्टी होने लगी है। अब उन्हें हिलाना भी मुश्किल हो रहा है। उनके पैरों को एक से डेढ़ फीट ऊंचा किया गया है, ताकि दिमाग तक रक्त की सप्लाई को सही रखा जाए।रक्त की सप्लाई प्रभावित होने से उनका बीपी गिर जाता है व वह बेहोशी की हालत में पहुंच जाते हैं। बिगड़ती सेहत के मद्देनजर उन्हें पहले भी लोगों से मुलाकात करने व बोलने चलने से रोका गया था, लेकिन अब सेहत नाजुक होने के चलते मुलाकातों पर मुकम्मल तौर पर रोक लगाई गई है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़, सुखजिंदर सिंह खोसा ने कहा कि देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को 13 फरवरी 2024 से सड़कों पर बैठे किसानों एवं 26 नवंबर 2024 से आमरण अनशन कर रहे जगजीत सिंह डल्लेवाल का संघर्ष, त्याग उन्हें नहीं दिख रहा है। डल्लेवाल की बिगड़ती हालत के मद्देनजर केंद्र सरकार को गंभीर होकर किसानों की समस्याओं का हल करना चाहिए।