डीएमसी अस्पताल में कराए गए भर्ती
आनन-फानन में विधायक की पत्नी डॉ. सुखचैन कौर गोगी तत्काल कमरे में पहुंचीं तो गोगी (MLA Gogi Died) लहूलुहान हालत में पड़े थे। उन्हें तत्काल कार द्वारा डीएमसी अस्पताल लाया गया।बताया जा रहा है कि उन्हें अपने ही लाइसेंसी पिस्टल से गोली लगी। गोली किन परिस्थितियों में लगी, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। गोगी को अस्पताल लाने से पहले इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी गई थी ताकि डॉक्टरों की टीम तैयार रहे।
इमरजेंसी वार्ड में भर्ती थे गोगी
गोगी के पहुंचते ही डॉक्टरों की टीम उनके उपचार में जुट गई। डॉक्टरों ने गोगी को कृत्रिम श्वास देने के लिए लगातार पंपिंग की। इस दौरान इमरजेंसी वार्ड में गोगी की पत्नी और पारिवारिक सदस्य मौजूद थे।घटना की जानकारी मिलते ही लुधियाना कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल डीएमसी अस्पताल पहुंचे। तुरंत बाद डीसीपी शुभम अग्रवाल, एडीसीपी रमनदीप भुल्लर, एसीपी अकर्शी जैन भी अस्पताल पहुंच गईं। डीएमसी की इमरजेंसी और उसके आसपास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए।
बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात
घटना की जानकारी मिलते ही लुधियाना कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल डीएमसी अस्पताल पहुंचे। तुरंत बाद डीसीपी शुभम अग्रवाल, एडीसीपी रमनदीप भुल्लर, एसीपी अकर्शी जैन भी अस्पताल पहुंच गईं। डीएमसी की इमरजेंसी और उसके आसपास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए। कोई पुलिस अधिकारी इस संबंध में कुछ भी कहने से कतराता रहा। उधर, सूचना पाकर आप कार्यकर्ता और गोगी समर्थक अस्पताल पहुंचने शुरू हो गए थे।
कौन हैं गुरप्रीत गोगी
गुरप्रीत बस्सी गोगी को गुरप्रीत (Who is Gurpreet Gogi) के नाम से जाना जाता है। उन्हें उनके समर्थक गोगी नाम से भी पुकारते हैं। वह पंजाब की लुधियाना पश्चिम (Ludhiana MLA Passes Away) विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे। साल 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने यहां से चुनाव जीता था।
पंजाब विधानसभा 2022 चुनाव में लुधियाना पश्चिम से गुरप्रीत सिंह गोगी को करीब 40 हजार वोट हासिल हुए थे। चुनाव में दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण रहे, जबकि तीसरे नंबर पर शिरोमणि अकाली दल के महिशेंद्र सिंह ग्रेवाल रहे थे।