Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
Homelatest Newschitta बेचने से रोका, तो बाहर से लोग बुलाकर घरों में petrol...

chitta बेचने से रोका, तो बाहर से लोग बुलाकर घरों में petrol फेंककर लगाई आग

बठिंडा।
गोनियाना मंडी के गांव दान सिंह वाला में गांववालों ने हेरोइन बेचने का विरोध किया तो तस्करों ने सात घरों में आग लगा दी।
इतना ही नहीं तस्करों के 50 से अधिक साथियों ने तेजधार हथियारों से ग्रामीणों पर भी हमला कर दिया। महिलाओं व बच्चों ने भागकर अपनी जान बचाई। गांववालों का आरोप, सूचना देने पर भी नहीं पहुंची पुलिस
गांववालों ने आरोप लगाया कि सूचना देने पर भी पुलिस नहीं पहुंची। डीएसपी ने कहा कि मामला आपसी रंजिश का है। पीड़ितों के बयानों पर केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

पीड़ित जसप्रीत सिंह ने बताई आपबीती

सिविल अस्पताल में दाखिल घायल जसप्रीत सिंह ने बताया कि उनके गांव का एक व्यक्ति चिट्टा (हेरोइन) बेचता है। कुछ दिन पहले उसे कहा कि गांव में इसे न बेचे।इस पर तस्कर उससे रंजिश रखने लगा। गुरुवार रात करीब आठ बजे वह दुकान से राशन लेने गया तो रास्ते में हरविंदर सिंह व धर्मेंद्र सिंह 50 से अधिक साथियों के साथ तलवार व तेजधार हथियार लेकर खड़े थे। आरोपितों ने उस पर हमला कर दिया। वह घायल अवस्था में भागकर घर पहुंचा तो आरोपित भी वहां पहुंच गए।

बचाव के लिए आए गांववालों पर भी किया हमला, ले गए गहने

गांव के दलीप सिंह, रूप सिंह, केवल सिंह व परगट सिंह उसे बचाने पहुंचे तो आरोपितों ने उन पर भी हथियारों से हमला करना शुरू कर दिया। इसके बाद घरों में तोड़फोड़ भी की और रुपये व गहने चोरी कर लिए।

वह इतना करने पर भी नहीं रुके उन्होंने पेट्रोल से भरी बोतलों में आग लगाकर घरों पर फेंक दी। इससे सात घर जलकर राख हो गए। महिलाओं और बच्चों ने वहां से भागकर जान बचाई।

क्या कहते हैं डीएसपी

डीएसपी भुच्चो रविंदर सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले जसप्रीत व गांव के हरविंदर का झगड़ा हुआ था। इसमें हरविंदर घायल हुआ था। गुरुवार देर रात हरविंदर ने साथियों के साथ घरों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी।

थाना नेहियांवाला में आरोपित हरविंदर व उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments