पंचकूला में ऑटो चालक ने दो बहनों का अपहरण कर लिया। इसके बाद जंगल में ले जाकर 12 साल की मासूम से हैवानियत की। ऑटो चालक ने औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 स्थित पेट्रोल पंप के पीछे झाड़ियों में वारदात को अंजाम दिया..
पंचकूला से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 12 साल की बच्ची को अगवा कर जंगल में दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। लहूलुहान अवस्था में घर पहुंची बच्ची ने पिता को आपबीती बताई। इसके बाद बच्ची का दिव्यांग पिता न्याय के लिए चौकी और थानों के चक्कर काटता रहा।
रात एक बजे बच्ची के पिता सेक्टर-5 महिला थाने पहुंचा और उसके बाद बच्ची को सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। महिला थाना पुलिस ने बच्ची के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मुस्तकी (23) बुढ़नपुर निवासी के रूप में हुई है।बच्ची जीरकपुर में रहती है। उसकी माता की मौत हो चुकी है। बच्ची के पिता दिव्यांग है। वीरवार शाम को बच्ची अपनी बहन के साथ पैदल सेक्टर-21 अपनी बुआ के पास गई थी। शाम करीब 6 बजे वह वापस बहन के साथ पैदल आ रही थी। उसी दौरान एक ऑटो चालक मिला, जो पहले उनके घर के पास रहता था।
घर छोड़ने की बात कर उसने बच्ची को ऑटो में बैठा लिया। मना करने के बावजूद वह उसको जबरदस्ती ऑटो में बैठाने लगा। भागते समय बच्ची गिर गई। इसके बाद आरोपी ने उसके मुंह को कपड़े से बंद कर दोनों बहनों को ऑटो में बैठाकर औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 स्थित पेट्रोल पंप के पीछे झाड़ियों में गया। छोटी बहन को शोर मचाने पर चाकू मारने की धमकी दी।