Tuesday, January 14, 2025
Google search engine
HomeSportsरोहित शर्मा बोले- केएल राहुल से सीखें बल्लेबाज:कहा- अफ्रीका से टेस्ट में...

रोहित शर्मा बोले- केएल राहुल से सीखें बल्लेबाज:कहा- अफ्रीका से टेस्ट में हार की वजह खराब बल्लेबाजी; बैटर पिच का नेचर नहीं समझ पाए

साउथ अफ्रीका में भारत के टेस्ट सीरीज जीतने का सपना, फिर एक बार टूट गया। टीम इंडिया को पहले टेस्ट में पारी और 32 रन से हार का सामना करना पड़ा। साउथ अफ्रीका में इतनी बड़ी हार भारत को 31 साल के इतिहास में कभी नहीं मिली। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट में हार की प्रमुख वजह खराब बल्लेबाजी को माना है। रोहित गेंदबाजों के प्रदर्शन से भी ज्यादा खुश नहीं दिखे।

रोहित ने बैटर केएल राहुल की तारीफ की और कहा कि हमें केएल राहुल से सीखना चाहिए। राहुल ने दिखाया कि हमें इस तरह की पिच पर क्या करने की जरूरत है। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की।

हम परिस्थतियों का सामना नहीं कर सके- रोहित
कप्तान रोहित ने मैच के बाद कहा कि जीत के लिए पूरी टीम को एकजुट होकर प्रयास करना होगा, जो इस मैच में हम नहीं कर पाए। हमने जिस तरह इस मैच में खेला वह मैच जीतने लायक नहीं था। हम दोनों ही पारियों में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। उनके बल्लेबाजों ने कई स्कोर शॉट खेले और बाउंड्री लगाई। लेकिन हमारे बैर्ट्स को चुनौती का सामना करना पड़ा। हम उनकी ताकत को ठीक तरह से समझ नहीं पाए।

पहली पारी में केएल राहुल ने अच्छी बैटिंग कर हमें अच्छा स्कोर तक पहुंचाने का प्रयास किया। लेकिन उसके बाद हम गेंदबाजी में परिस्थतियों का फायदा नहीं उठा सके। हम दूसरी इनिंग में भी बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए। 3 दिन में मैच खत्म होना अच्छा संकेत है। हमें इस हार को भुलाकर अगले टेस्ट के लिए एकजुट होकर खेलना होगा।

एक गेंदबाज पर ज्यादा निर्भर नहीं रह सकते – रोहित
रोहित ने कहा कि पिच ऐसी नहीं कि 400 रन का स्कोरबन सके। हमने गेंदबाजी अच्छी नहीं की। हम एक गेंदबाज पर ज्यादा निर्भर नहीं रह सकते, बाकी गेंदबाजों को अपना काम करना होगा। विपक्षी टीम ने जिस तरह से गेंदबाजी की उससे हम सीख सकते हैं।

ऐसा रहा मुकाबला
इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। टीम इंडिया ने पहली पारी में 245 रन बनाए। केएल राहुल ने 14 चौकोंऔर 4 छक्कों की मदद से 137 गेंदों पर 101 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे सफल गेंदबाज कग‍िसो रबाडा रहे, उन्होंने 5 विकेट झटके। जवाब में साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 408 रन बनाए और उसे 163 रनों की बड़ी लीड मिली। डीन एल्गर ने 287 गेंदों का सामना करते हुए 185 रन बनाए, जिसमें 28 चौके शामिल रहे। वहीं मार्को यानसन ने 11 चौके और एक सिक्स की मदद से नाबाद 84 रन बनाए।

भारत की ओर से पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने चार और मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए। फिर भारत दूसरी पारी में 131 रनों पर ही सिमट गया। दूसरी पारी में भारत के लिए विराट कोहली ही शानदार प्रदर्शन कर पाए। कोहली ने 12 चौके और एक सिक्स की मदद से 82 गेंदों पर 76 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से नांद्रे बर्गर ने चार और मार्को यानसन ने तीन विकेट लिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments