भारत बनाम अफगानिस्तान पहला टी-20 मैच पंजाब के मोहाली स्टेडियम में गुरुवार को खेला जाएगा। इससे पहले मोहाली में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पुलिस की टीमें सीसीटीवी कैमरों से निगरानी करेंगी। वहीं प्रदर्शनकारियों से निपटने की भी पुलिस ने तैयारी की है।
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) के आईएस बिंद्रा इंटरनेशनल स्टेडियम मोहाली में गुरुवार को इंडिया और अफगानिस्तान के बीच टी-20 क्रिकेट मैच खेला जाना है। इस टी-20 मैच में मोहाली पुलिस की ओर से कड़े सुरक्षा प्रबंध करते हुए अंदर-बाहर दो हजार पुलिस मुलाजिम तैनात किए गए हैं। मैच से एक दिन पहले एसएसपी डॉ. संदीप गर्ग ने खुद पीसीए स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान 1500 सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। एंट्री गेट पर वीडियो एनालिटिकल हेड काउंटिंग कैमरे इंस्टॉल होंगे। इनसे पता चल पाएगा कि स्टेडियम में कुल कितने दर्शक मैच देखने स्टेडियम में आए हैं।
एसएसपी डॉ. गर्ग ने बताया कि मैच से एक दिन पहले डॉग स्क्वायड की टीमों से स्टेडियम के अंदर जांच करवाई गई। वहीं, बाहर भी चप्पे-चप्पे पर गंभीरता से चेकिंग की गई। मैच के दौरान पीसीए स्टेडियम में हर व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जाएगी। इसके लिए बाहरी राज्य और बटालियन से भी फोर्स मंगाई गई है। मैच के दौरान सुरक्षा के लिए 1000 कैमरे स्टेडियम के बाहर और अंदर लगेंगे जबकि 500 कैमरे आसपास के एरिया और पार्किंग में इंस्टॉल किए गए हैं। स्टेडियम में 500 मेगापिक्सल समेत कुल चार विशेष कैमरे भी इंस्टॉल किए गए हैं जिसके जरिये एक-एक व्यक्ति की स्पष्ट तस्वीर देखी जा सकेगी। इससे उत्पात होने की स्थिति में दर्शकों की पहचान हो जाएगी।
यह कैमरे स्टेडियम में चारों दिशाओं में लगाए जाएंगे। इसकी खासियत होगी कि आदमी जिस सीट पर बैठा होगा, उसकी पहचान कर उसके वीडियो से स्पष्ट तस्वीर निकाल सकते हैं। कैमरों का कंट्रोल रूम स्टेडियम में ही रहेगा जहां प्रशासनिक अधिकारी निगरानी करेंगे। इसके अलावा दंगा रोधी 15 टीमें लगाई गई हैं। दर्शक की सुरक्षा और सुविधा के लिए आठ पार्किंग स्लॉट बनाए गए हैं। एसएसपी मोहाली ने कहा कि पीसीए प्रबंधन से अनुरोध किया है कि दर्शकों की सुविधा के लिए प्लेकार्ड और बोर्ड लगाए जाएं ताकि उन्हें स्टेडियम में एंट्री में असुविधा न हो। आसपास रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है।
प्रदर्शनकारियों से ऐसे निपटेगी पुलिस
एसएसपी डॉ. संदीप गर्ग ने बताया कि उनकी पुलिस फोर्स सुबह से लेकर रात तक सुरक्षा सुनिश्चित करेगी ताकि मैच शांति से संपन्न हो सके। अलग-अलग जगहों पर तैनात किए गए अधिकारियों के साथ उन्होंने खुद ब्रीफिंग की है ताकि वे अपनी जिम्मेदारियों से वाकिफ हो पाएं। वहीं, अगर कोई प्रदर्शन के लिए आता है तो उन्हें रोकने और उनसे बात करने के लिए पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किया गया है।