बजट सत्र के पहले दिन भी प्रताप बाजवा के नेतृत्व में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्यों ने सदन की कार्यवाही नहीं चलने दी और भारी शोरगुल व हंगामे के चलते राज्यपाल अपना भाषण भी नहीं पढ़ सके थे। इस बीच, सोमवार को कांग्रेस के अलावा शिअद और भाजपा के सदस्य भी विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने के मूड में हैं।
16वीं पंजाब विधानसभा के बजट सत्र में दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही जबरदस्त हंगामा हो गया। सदन में सीएम भगवंत मान ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि आज मैं सच बोलूंगा तो विपक्ष बाहर चला जाएगा। उन्होंने स्पीकर से कहा कि सदन को अंदर से ताला लगा दिया जाए ताकि जब वे सच कहें तो विपक्ष बाहर न जा सके। इस पर विपक्ष ने कड़ा एतराज जताया जिसके बाद सदन में हंगामा हो गया।