Saturday, December 28, 2024
Google search engine
Homepunjabपंजाब विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, सीएम मान के सदन को ताला लगाने...

पंजाब विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, सीएम मान के सदन को ताला लगाने की बात पर भड़का विपक्ष

बजट सत्र के पहले दिन भी प्रताप बाजवा के नेतृत्व में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्यों ने सदन की कार्यवाही नहीं चलने दी और भारी शोरगुल व हंगामे के चलते राज्यपाल अपना भाषण भी नहीं पढ़ सके थे। इस बीच, सोमवार को कांग्रेस के अलावा शिअद और भाजपा के सदस्य भी विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने के मूड में हैं।

Punjab Vidhansabha budget session second day all update news in hindi

16वीं पंजाब विधानसभा के बजट सत्र में दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही जबरदस्त हंगामा हो गया। सदन में सीएम भगवंत मान ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि आज मैं सच बोलूंगा तो विपक्ष बाहर चला जाएगा। उन्होंने स्पीकर से कहा कि सदन को अंदर से ताला लगा दिया जाए ताकि जब वे सच कहें तो विपक्ष बाहर न जा सके। इस पर विपक्ष ने कड़ा एतराज जताया जिसके बाद सदन में हंगामा हो गया।

सोमवार को भी विपक्ष ने सरकार को सदन में घेरने की पूरी तैयारी कर रखी है। किसानों के मुद्दे के साथ-साथ महंगाई के मुद्दे को लेकर मुख्य विपक्षी दल का पहले दिन की भांति वेल में पहुंचना तय माना जा रहा है, जिसके चलते राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस में व्यवधान पड़ने की आशंका है।

सोमवार को प्रश्नकाल के बाद विधायक दविंदरजीत सिंह लाडी द्वारा लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर लोक निर्माण मंत्री जवाब देंगे। इसके बाद सदन में कार्य सलाहकार कमेटी की पहली रिपोर्ट पटल पर रखी जाएगी और फिर राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस प्रस्ताव लाया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने शनिवार को जारी बयान में साफ कर दिया था कि वह किसान आंदोलन और राज्य की जनता पर लगाए गए कई तरह के टैक्स को लेकर सरकार के जवाब मांगेंगे। सोमवार को कांग्रेस के अलावा शिअद और भाजपा के सदस्य भी विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने के मूड में हैं। शिअद की तरफ से मुख्यमंत्री द्वारा रिजार्ट सुख विलास को लेकर दिए गए बयान पर सवाल उठाए जाएंगे, जबकि भाजपा किसानों के मुआवजे की मांग पर जोर दे सकती है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments