Saturday, December 28, 2024
Google search engine
Homedelhiकालिंदी कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर मीना चरांदा को वर्ष --2024...

कालिंदी कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर मीना चरांदा को वर्ष –2024 का इंटरनेशनल संस्कृति अवॉर्ड से किया जाएगा सम्मानित ।

नई दिल्ली – इंटरनेशनल संस्कृति अवॉर्ड – 30 मार्च को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में दिया जाएगा ।

सोक्रेट्स सोशल रिसर्च यूनिवर्सिटी ( ट्रस्ट ) की ओर से वर्ष –2024 का इंटरनेशनल संस्कृति अवॉर्ड शिक्षा व समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर दिल्ली विश्वविद्यालय के कालिंदी कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर मीना चरांदा को दिया जाएगा । यह अवॉर्ड उन्हें शनिवार 30 मार्च 2024 को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में एक कार्यक्रम में प्रदान किया जाएगा । यह जानकारी ट्रस्ट के चेयरमैन श्री के.योगेश ने दी ।

सोक्रेटस सोशल रिसर्च यूनिवर्सिटी ( ट्रस्ट ) के चेयरमैन श्री के.योगेश ने बताया है कि इंटरनेशनल संस्कृति अवॉर्ड –2024 के लिए एक 5 सदस्यीय कमेटी गठित की गई थीं । कमेटी में हर क्षेत्र से अनुभवी सदस्यों को रखा गया था । कमेटी के पास 50 से अधिक महिलाओं के नाम सामने आए । अंत में कमेटी ने अंतिम रूप से शिक्षा व समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने व राजनीति विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध कार्य करने पर दिल्ली विश्वविद्यालय के कालिंदी कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर मीना चरांदा के नाम को बेहतर पाया गया । संस्कृति अवॉर्ड के लिए अन्य महिलाएं व पुरुषों का चयन किया गया जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी ।

के.योगेश ने बताया है कि प्रोफेसर चरांदा पिछले दो दशक से अधिक से कालिंदी कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग में अध्यापन कार्य कर रही है । इन्होंने उत्तर प्रदेश की दलित विधानसभाओ का अध्ययन विषय पर दिल्ली यूनिवर्सिटी से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है । साथ ही इनकी उत्तर प्रदेश की विधानसभा में दलित एमएलएज की भूमिका पर पुस्तक भी प्रकाशित हो चुकी है । इसके अलावा 50 से अधिक लेख विभिन्न पत्र -पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं तथा कॉलेज की विभिन्न कमेटियों , गतिविधियों का दायित्व का निर्वहन किया है । साथ ही इनके निर्देशन में दो पीएचडी शोधार्थी शोध कार्य कर रहे हैं । के.योगेश ने बताया है कि प्रोफेसर चरांदा को अवॉर्ड में यूनिवर्सिटी की ओर से स्मृति चिन्ह , पटका , शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments