ब्रह्मपुंज फॉउंडेशन एक सामाजिक संस्था है जो आमजन को गुरुकुलों, सामाजिक एवं सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने के लिए अग्रसर है। ब्रह्मपुंज फाउंडेशन परिवार की विस्तार प्रक्रिया के अंतर्गत आज संगठन में श्री राहुल चौहान (प्रबंधक बिक्री/ विपणन) को प्रान्त प्रचार प्रमुख (मेरठ प्रान्त) के पद पर मनोनीत किया गया
ब्रह्मपुंज फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य डॉ दीपक शर्मा जी ने उनको अंगवस्त्र व मनोनयन पत्र प्रदान करते हुए ब्रह्मपुंज परिवार में स्वागत किया। ब्रह्मपुंज फाउंडेशन की राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ श्वेता शर्मा जी ने हमारे संवाददाता को बताया कि संगठन में श्री राहुल चौहान जी जैसे लोगो की ही आवश्यकता है जो पूर्ण समर्पण के साथ संगठन की नीतियों के प्रचार प्रसार में आगे आएंगे। श्री राहुल चौहान जी ने बताया कि सामाजिक कार्यक्रमो में सहयोग करने में हमेशा ही आगे रहते हैं। सामाजिक कार्यों में सहयोग करने से और कार्यक्रमों में सम्मिलित होने से उन्हें मन की शांति मिलती है।