Saturday, December 28, 2024
Google search engine
Homepunjabअमृतसर पुलिस की जांच में शामिल हुई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चना मकवाना

अमृतसर पुलिस की जांच में शामिल हुई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चना मकवाना

अमृतसर के गोल्डन टेंपल में योग करने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चना मकवाना के खिलाफ अमृतसर कोतवाली थाना में केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने उसे जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा था, जिसके बाद अर्चना मकवाना जांच में शामिल हो गई है।

Yoga in Golden Temple Social media influencer Archana Makwana join Amritsar Police investigation

अमृतसर के गोल्डन टेंपल में योग कर विवादों में आई गुजरात की युवती अर्चना मकवाना के मामले में नया अपडेट आया है। अमृतसर पुलिस ने अर्चना के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज किया था और उसे जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया था। अब इस मामले में अर्चना मकवाना पुलिस की जांच में शामिल हो गई है।

पुलिस की तरफ कहा गया कि युवती ने ऑनलाइन ही इन्वेस्टिगेशन ज्वाइन की है। अभी मामले की जांच जारी है। अगर युवती पुलिस जांच में शामिल नहीं होती तो उसके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया जाना था, लेकिन इससे पहले ही युवती ऑनलाइन जांच शामिल हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले में अगर आरोपी जांच में शामिल न होता है तो उसकी गिरफ्तारी के बाद उसे कानून के तहत कम से कम 7 साल की सजा का प्रावधान है।

बता दें कि इसी साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन गुजरात के वडोदरा निवासी युवती अर्चना मकवाना ने श्री हरिमंदिर साहिब में योग किया था, जिसकी उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटो और वीडियो भी शेयर किए थे। सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने ऐतराज जताया था। इसके बाद श्री हरिमंदिर साहिब अब लाइफस्टाइल व सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चना मकवाना के खिलाफ अमृतसर के कोतवाली थाना पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में आईपीसी की धारा 295-ए के तहत एफआईआर दर्ज की है। युवती के खिलाफ गोल्डन टेंपल के मैनेजर भगवंत सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी।

एसजीपीसी ने दिए थे जांच के आदेश
एसजीपीसी ने इस बात की जांच के आदेश दिए हैं कि जब परिसर में योग करते समय फोटो खींचे जा रहे थे तो एसजीपीसी की टास्क फोर्स ने उसे रोका क्यों नहीं, उस समय ड्यूटी कर रहे 3 कर्मचारियों को ड्यूटी से हटा दिया गया और दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया था। इसके साथ ही एक कर्मचारी पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाने के साथ ही उसका तबादल गुरुद्वारा गढ़ी साहिब (गुरदासनंगल) कर दिया गया है।

ऐसी गलती फिर नहीं होगी 
पेशे से फैशन डिजाइनर गुजरात के वडोदरा निवासी युवती अर्चना ने विरोध का पता चलने पर 22 जून को सोशल मीडिया पर ही माफी मांग ली और फोटो भी हटा दिए। अर्चना ने लिखा-मेरा इरादा किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। अगर ऐसा हुआ है तो सभी से माफी मांगती हूं। मैं इस बात से अंजान थी कि श्री हरिमंदिर साहिब में योग करना अपराध समतुल्य है। मैं भविष्य में किसी भी धार्मिक स्थल में ऐसी गलती नहीं करूंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments