Saturday, December 28, 2024
Google search engine
Homedelhiअब सफर से 120 दिन पहले बुक करा सकते हैं मेट्रो टिकट,...

अब सफर से 120 दिन पहले बुक करा सकते हैं मेट्रो टिकट, जानें कहां से करें बुकिंग

दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों का कहना है कि इस कदम से भारत सरकार की एक भारत-एक टिकट पहल को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही रेलवे यात्रियों को मेट्रो में सफर करने में आसानी होगी।

Now you can book metro tickets through IRCTC site and app

यात्री अब भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट और मोबाइल एप से दिल्ली मेट्रो का टिकट बुक कर सकेंगे। इसके लिए आईआरसीटीसी, दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) और रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (क्रिस) ने समझौता किया है। इस सुविधा से रेलवे यात्रियों को मेट्रो में सफर करने में आसानी होगी। दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों का कहना है कि इस कदम से भारत सरकार की एक भारत-एक टिकट पहल को बढ़ावा मिलेगा।

दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को दिल्ली मेट्रो ने रेल क्यूआर कोड आधारित टिकट का बीटा संस्करण शुरू किया गया है। इस दौरान आईआरसीटीसी के सीएमडी संजय कुमार जैन और डीएमआरसी के एमडी डॉ. विकास कुमार मौजूद रहे। इस सुविधा से यात्री आईआरसीटीसी वेबसाइट और मोबाइल एप से डीएमआरसी क्यूआर कोड टिकट बुक कर सकेंगे। मौजूदा समय में दिल्ली मेट्रो की एकल यात्रा टिकट केवल यात्रा के दिन ही बुक की जा सकती हैं। लेकिन अब आईआरसीटीसी की वेबसाइट और मोबाइल एप से मेट्रो की टिकट यात्रा से 120 दिन पहले बुक की जा सकेगी। इसमें टिकट रद्द करने की सुविधा मिलेगी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments