मोहिंदर भगत के पिता चुन्नी लाल भगत भी मंत्री रह चुके हैं। वह अकाली-भाजपा की गठबंधन सरकार में भाजपा के कोटे से मंत्री बने थे। वह पंजाब के निकायमंत्री रह चुके हैं। जालंधर में जिस तरह से आप को मतदाताओं ने वोट डाला है, उससे सीएम मान काफी खुश हैं।
पंजाब की जालंधर वेस्ट सीट से उपचुनाव प्रचार के दौरान सीएम मान ने स्टेज से कहा था कि आप मोहिंदर भगत को जिताओ, आगे मंत्री बनाने की सीढ़ियां मैं चढ़ाऊंगा… सीएम जालंधर की जनता से किया वादा पूरा करने जा रहे हैं।
मोहिंदर भगत आगामी दिनों में मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, वहीं पंजाब में मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई। सरकार ने गवर्नर हाउस से समय भी मांग लिया है।
माझा के एक मंत्री की छुट्टी तय
दरअसल, सीएम मान जालंधर प्रचार के दौरान कई मंत्रियों की कारगुजारी से खुश नहीं दिखाई दिए हैं। प्रचार के दौरान लोगों द्वारा कई अहम मुद्दों को जोरदार ढंग से उठाया गया है। व्यापारियों के साथ पांच मीटिंग में भी कई समस्याएं निकलकर सामने आई हैं। वहीं माझा के एक मंत्री की कारगुजारी से सीएम मान बिलकुल खुश नहीं है, जिसकी छुट्टी की जा सकती है और उसके स्थान पर नए चेहरे को शामिल किया जा सकता है।
गुरमीत मीत हेयर की जगह भी खाली
सांसद गुरमीत मीत हेयर ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद मंत्रीपद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उनकी जगह पर कोई नया मंत्री नहीं बनाया गया है। मोहिंदर भगत राज्य के खेल मंत्री बन सकते हैं। चूंकि जालंधर स्पोर्ट्स इंडस्ट्री का हब है, ऐसे में यह विभाग उनके लिए ज्यादा उपयुक्त भी माना जा रहा है। मोहिंदर भगत खुद खेल उद्योग चलाते हैं और उनको कई समस्याओं का पता है।