Saturday, December 28, 2024
Google search engine
Homepunjabपंजाब में बॉर्डर से लेकर गांव-मोहल्लों तक सुरक्षा कड़ी, जालंधर में CM...

पंजाब में बॉर्डर से लेकर गांव-मोहल्लों तक सुरक्षा कड़ी, जालंधर में CM मान फहराएंगे तिरंगा

तंत्रता दिवस को लेकर पूरे राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जालंधर में राज्यस्तरीय कार्यक्रम होगा। सीएम भगवंत मान जालंधर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएंगे।

पंजाब में आजादी दिवस के जश्न में कोई भी शरारती तत्व रंग में भंग न डाल सके, इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। पंजाब के सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा चाक चौबंद की गई है। चप्पे-चप्पे पर जवानों को तैनात किया गया है। भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित अटारी चेकपोस्ट से लेकर गांव-मोहल्लों तक कड़ी सुरक्षा है। बुधवार को जगह-जगह फ्लैग मार्च निकाले गए।
बाहर से आए लोगों की वेरिफिकेशन भी की गई। अमृतसर के पुलिस कमिश्नर रंजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि शहर के हर एक चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। सभी एंट्री पॉइंट पर नजर है। आने-जाने वाली गाड़ियों की भी अच्छे से चेकिंग हो रही है। सुरक्षा में किसी भी तरह की कमी या ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अटारी में होने वाले रिट्रीट सेरेमनी कार्यक्रम में बीएसएफ के महानिदेशक मुख्य अतिथि होंगे। राज्यस्तरीय समारोह जालंधर में होगा, जहां मुख्यमंत्री भगवंत मान तिरंगा फहराएंगे। यहां भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं।
लुधियाना में होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। स्वतंत्रता दिवस समारोह इस बार पंजाब एग्रीकल्चर यूनिर्वसिटी के ग्राउंड में होगा। समारोह स्थल के साथ-साथ शहर में दो हजार से ऊपर पुलिस अधिकारियों और मुलाजिमों को तैनात किया गया है। जिला स्तरीय समारोह में कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। उनके लुधियाना आने से लेकर रात को रुकने और सुबह समारोह स्थल पर कड़ी सुरक्षा की गई है। जिला प्रशासन भई पुलिस के साथ मिल पूरी प्लानिंग से समारोह को सफल बनाने में काम कर रहा है। पुलिस की तरफ से शहर के एंट्री प्वाइंट पूरी तरह से सील कर दिए गए है। आने और जाने वाले वाहनों पर नजर रखने के लिए पुलिस तीसरी आंख सीसीटीवी कैमरे की मदद ले रही है।
पंजाब एग्रीकल्चर यूनिर्वसिटी में समारोह को लेकर जहां सुरक्षा कड़ी है। बुधवार को डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी के साथ साथ पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल ने भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। शहर के अंदरूनी इलाकों में भी नाकाबंदी रहेगी। एडीसीपी हेड क्वार्टर गुरमीत कौर ने आम लोगों से भी अपील की है कि अगर वह किसी संदिग्ध को देखते ही पुलिस को सूचना दें।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments