Friday, December 27, 2024
Google search engine
Homepunjabचंडीगढ़ एयरपोर्ट पर लगेगी शहीद भगत सिंह की प्रतिमा, 28 सितंबर को...

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर लगेगी शहीद भगत सिंह की प्रतिमा, 28 सितंबर को लोकार्पण

मोहाली के जीरकपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा लल रही है। इसका काम लगभग पूरा हो चुका है। 28 सितंबर को प्रतिमा का लोकार्पण किया जाएगा।

पंजाब सरकार की तरफ से शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। यह प्रतिमा बनकर लगभग तैयार हो चुकी है। 28 सितंबर को शहीद भगत सिंह की प्रतिमा जनता को समर्पित की जाएगी। वीरवार को पंजाब सीएम भगवंत मान ने चल रहे कार्यों की समीक्षा की।

इस दौरान बताया गया कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्थापित की जा रही शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का लोकार्पण 28 सितंबर को किया जाएगा। क्योंकि 28 सितंबर को शहीद भगत सिंह का जन्मदिवस होता है। इस खास मौके पर उनकी प्रतिमा लोगों को समर्पित की जाएगी। बता दें कि दो साल पहले मोहाली के जीरकपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम भी शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा गया है। वर्ष 2022 को भगत सिंह की 115वीं जयंती पर हवाई अड्डे का नाम उनके नाम पर रखा गया था। इस खास मौके पर केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आई थीं, उन्होंने एयरपोर्ट के नामकरण का विधिवत उद्घाटन किया था।

एयरपोर्ट के नाम को लेकर पंजाब हरियाणा में था मतभेद
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह के नाम पर रखे जाने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में भाजपा सरकार आई तो पंजाब विधानसभा ने 2017 में प्रस्ताव पारित किया कि हवाई अड्डे का नाम भगत सिंह के नाम पर रखा जाना चाहिए और इस पर बहस हुई।

पंजाब ने एयरपोर्ट बनाने के लिए मोहाली में जमीन दी। काफी बैठकों के बाद हरियाणा और पंजाब की सरकारों के बीच मतभेद समाप्त हुआ। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और पंजाब के सीएम भगवंत मान की संयुक्त बैठक में हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखे जाने पर सहमति बनी और यह प्रस्ताव केंद्र को भेजा था। इसके बाद एयरपोर्ट का नाम भगत सिंह के नाम पर रखे जाने की दोनों राज्यों के बीच सहमति बनी थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments