Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
Homelatest Newsहाईकोर्ट से मंत्री को इस मामले में मिली बड़ी राहत, निचली अदालत...

हाईकोर्ट से मंत्री को इस मामले में मिली बड़ी राहत, निचली अदालत की कार्रवाई पर लगाई रोक, जानें क्या कहा…

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता (नंदी) के खिलाफ 2014 में दर्ज एक आपराधिक मामले में निचली अदालत में आगे की कार्यवाही पर बुधवार को रोक लगा दी। यह मामला नंदी के खिलाफ दर्ज उस प्राथमिकी से जुड़ा है जिसमें आरोप लगाया गया है कि चुनाव प्रचार के दौरान नंदी ने अपने समर्थकों के साथ एक स्थानीय पुलिस थाने पर हमला किया था जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हुए थे।

न्यायमूर्ति समित गोपाल ने राज्य सरकार को नंदी और एक अन्य व्यक्ति द्वारा दायर इस याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने का भी निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि स्थानीय अदालत ने मामले से बरी करने के नंदी के आवेदन को 25 जुलाई, 2024 को खारिज कर दिया था जिसके खिलाफ मंत्री ने पुनरीक्षण याचिका दायर की थी और वह भी संबंधित अदालत द्वारा आठ नवंबर, 2024 को खारिज कर दिया गया जिसके खिलाफ उच्च न्यायालय में यह याचिका दायर की गई।

याचिकाकर्ता के वकील ने दावा किया कि उनके मुवक्किल को मौजूदा मामले में झूठा फंसाया गया है। अदालत ने संबंधित पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट सांसद/विधायक, प्रयागराज के समक्ष लंबित मुकदमे में आगे की सुनवाई पर रोक लगा दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments