बसपा ने किया विरोध
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पंजाब में मेयर पद एसी के लिए आरक्षित नहीं करने का विरोध किया है। पार्टी के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष डा. अवतार सिंह करीमपुरी ने कहा कि प्रदेश की आप सरकार की ओर से दलित-पिछड़े वर्ग के हितों की अनदेखी की जा रही है। दलितों की उपेक्षा का ताजा मामला पांच नगर निगमों के मेयर के चुनाव में देखने को मिला है। इन पांचों नगर निगमों में मेयर का पद दलितों के लिए आरक्षित नहीं किया गया है।
पटियाला को कल मिलेगा नया मेयर
शाही शहर पटियाला के नगर निगम को शुक्रवार को नया मेयर मिल जाएगा। शुक्रवार को पटियाला डिविजन के कमिश्नर द्वारा नव चयनित 53 पार्षदों को शपथ ग्रहण करवाई जाएगी, उसके बाद मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर का चयन किया जाएगा।
चर्चा यह है कि आम आदमी पार्टी से पिछले कई वर्षों से जुड़े स्थानीय वरिष्ठ नेता कुंदन गोगिया का नाम मेयरशिप के लिए सबसे आगे है। इससे पहले आम आदमी पार्टी में पिछले कुछ माह में शामिल हुए कुछ लोकल नेताओं का दावा मेयरशिप के लिए जताया जा रहा था।
शपथ ग्रहण और उसके बाद मेयर के साथ साथ अन्य पदों के लिए चयन की सारी कार्रवाई नगर निगम के आडिटोरियम में होगी। पटियाला नगर निगम के कुल 60 वार्डों में से 53 वार्डों के लिए पार्षद चुने जा चुके हैं। इन 53 पार्षदों में से 43 आम आदमी पार्टी से संबंधित हैं, भाजपा और कांग्रेस के चार-चार और शिरोमणि अकाली दल के दो पार्षद हैं।
मामला हाई कोर्ट में पेंडिंग
इस तरह निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिला, वहीं अभी सात अन्य वार्डों के लिए पार्षद चुने जाने का मामला हाई कोर्ट में पेंडिंग है। शुक्रवार को होने वाली मीटिंग में चुने गए पार्षदों के अतिरिक्त नगर निगम से जुड़े तीन विधायक भी हिस्सा लेंगे। इनमें पटियाला शहरी, पटियाला देहाती व सनौर के विधायक हैं।
सनौर हलके के दो वार्ड पटियाला नगर निगम में आते हैं। शुक्रवार को होने वाली मीटिंग के साथ साथ चर्चा यह भी है कि क्या मेयर के बारे फैसला करवाने के लिए वोटिंग करवाई जाएगी या फिर एक बंद लिफाफे से उसके नाम की पर्ची हाउस में खोली जाएगी।