Jalandhar में आसमान में उड़ रही मौत ने फिर एक व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया है। मामला Adampur से सामने आया है जहां एक व्यक्ति का चाइना डोर की चपेट में आने से गला कट गया।
व्यक्ति के गले पर कई टांके लगे है जहां उसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है। डाक्टरों का कहना है कि सांस की नली का बचाव हो गया।
व्यक्ति की पहचान Harpreet Singh पुत्र Baldev Singh गांव सरोबाद के रूप में हुई है। पत्नी सतिंदर कौर द्वारा बताया जा रहा है कि उसका पति Motorcycle पर सवार होकर आदमपुर गया था जहां से वापिस लौटते समय उनके साथ यह उक्त हादसा हो गया।
जब चाइना डोर ने उन्हें चपेट में ले लिया तो वह बेहोश होकर नीचे गिर। राहगीरों और आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनका इलाज चल रहा है।
चाइना डोर का इस्तेमाल करने वालों से अपील है कि प्लीज चाइना डोर का बायकॉट कर दें। न जानें कब किसके लिए ये काल बन जाए।
Punjab Government द्वारा इस पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है फिर भी दुकानदारों के पास ये चाइना डोर कैसे पहुंच जाती है अपने आप में सवाल बना खड़ा कर रहा है।
वहीं दुकानदारों से भी अपील है कि वह इस चाइना डोर की खरीदारी न करें। दुकानों पर मांझा डोर लाकर बेचें ताकि लोगों की कीमती जानें बच सकें।