हेड कोच मनप्रीत सिंह, कप्तान जयदीप दहिया तथा उपकप्तान राहुल सेठपाल सहित यह खिलाड़ी होंगे टीम में शामिल
हरियाणा स्टीलर्स टीम के हेड कोच मनप्रीत सिंह, कप्तान जयदीप दहिया तथा उप कप्तान राहुल सेठपाल के नेतृत्व में सहायक कोच नीर गुलिया तथा खिलाड़ी साहिल, विनय तेवतिया,शिवम अनिल पटारे, विशाल शिवशंकर टाटे, विकास रामदास जाधव,नवीन,संस्कार मिश्रा,घनश्याम,आशीष गिल तथा संजय विजय परेड में हिस्सा लेने वाली टीम के सदस्य होंगे।
विधायक सावित्री जिंदल विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में होंगे शामिल
सुबह 10:30 बजे से जिंदल ओवरब्रिज से होगी परेड की शुरुआत, प्रशंसकों से भी रूबरू होगी टीम
विजय परेड हिसार में जिंदल ओवरब्रिज से सुबह 10:30 बजे शुरू होगी। सभी खिलाड़ी,कोच और हरियाणा स्टीलर्स प्रबंधन सावित्री जिंदल के साथ चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि भी समारोह में मौजूद रहेंगे। यहां स्टीलर्स की टीम प्रशंसकों से भी बातचीत करेगी। प्रो कबड्डी लीग का खिताब जीतना पूरी टीम के लिए एक सपने के सच होने जैसा था।
परेड की शुरुआत 10:30 बजे होगी और 4 बजे तक रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) पहुंचेगा
परेड की शुरुआत सुबह 10:30 बजे जिंदल ओवरब्रिज से होगी और शाम 4:00 बजे रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में पहुंचेगी। यहां युवा कबड्डी प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें विश्वस्तरीय प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स एमडीयू के साथ मिलकर अत्याधुनिक कबड्डी अकादमी की स्थापना की आधारशिला रखी जाएगी। प्रो कबड्डी लीग में शानदार जीत पर जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के सीओओ दिव्यांशु सिंह ने बताया कि पीकेएल जीतना उनके खिलाड़ियों की टीम वर्क और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है।