सेक्टर-32 में 44 करोड़ की लागत से निर्मित कॉम्पलेक्स दो एकड़ में बना है। यहां ओलंपिक स्तर के स्विमिंग पूल में 10 लेन हैं। पूल हीटिंग,फिल्टरेशन, लाइटिंग जैसी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है।
यहां वॉर्म अप पूल, पांच कोर्ट का बैडमिंटन हॉल, महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग शॉवर रूम, प्रसाधन, गर्म पानी के लिए गीजर और लॉकर भी हैं।
व्यायाम के लिए हॉल बनाया गया है। छह से 12 वर्ष के बच्चों के व्यायाम के लिए जिम है। कैफेटेरिया व मेडिकल रूम भी हैं। पहले तल पर दर्शकों के बैठने के लिए 384 कुर्सियों सहित उचित व्यवस्था है। तीन बड़े जिम हॉल हैं जो आधुनिक मशीनों व संयत्रों से लैस हैं। व्यायाम के लिए क्रॉस फिट सुविधा है। इसके अलावा योग व मेडिटेशन हॉल है। इंडोर और आउटडोर पार्किंग की व्यवस्था भी है।

क्रिकेट ग्राउंड और महिला आश्रम में रहेंगी यह सुविधाएं

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सेक्टर-नौ के क्रिकेट ग्राउंड में पिच के साथ मैदान, हॉल, वाशरूम, रेस्ट रूम, बाउंड्री वाल व एंट्री गेट हैं। इस पर कुल 1.75 करोड़ रुपये की लागत आई है।
वहीं शक्ति कॉलोनी में महिला आश्रम 0.720 एकड़ भूमि पर बनाया गया है। यह पांच मंजिला इमारत है। टू बीएचके के 22 और वन बीएचके के 66 फ्लैट हैं। सभी फ्लैट में अटैच वाशरूम व किचन है।